जुलाई 2016 महीने के करंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी की संक्षिप्त रूप में लिस्ट:
☛ केन्द्र सरकार ने सोशल मीडिया पर महिलाओं और बच्चों को प्रताडि़त करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए जिसका गठन किया: साइबर सेल
☛ जिस प्रदेश में जंक फूड पर 14 दशमलव पांच प्रतिशत का फैट टैक्स लगाया गया: केरल
☛ भारत ने जिस देश के साथ सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी, नवाचार, कला और संस्कृति के क्षेत्र में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए: दक्षिण अफ्रीका
☛ केंद्र सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार जितने प्रसिद्ध स्थलों को साफ कराएगी: दस
☛ राष्ट्रपति भवन द्वारा जिस लेखक की सपत्नीक राइटर इन-रेजीडेंस के रूप में मेजबानी की जाएगी: अमित्वष घोष
☛ गूगल ने जुलाई 2016 में जिस कंपनी को खरीदने की घोषणा की: मूडस्टॉक्स
☛ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने जिस पोर्टल का शुभारंभ किया: कृषि विज्ञान केंद्र पोर्टल
☛ जिस तथ्य से सम्बंधित आर्टिकल प्रकाशित करने पर सुप्रीम कोर्ट ने सर्च इंजन गूगल और माईक्रोसोफ्ट की भर्त्सना की: लिंग पहचान से सम्बंधित
☛ 8 जुलाई 2016 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए एक निर्णय के अनुसार जिस नियम के लागू होने के बावजूद भी सेना ज्यादा हिंसक ताकत का इस्तेमाल नहीं कर सकती है: आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर एक्ट
☛ हाल ही में 'पीस टीवी' चर्चा में रहा इसका संचालक है: जाकिर नाइक
☛ यूरो कप 2016 में जिस टीम ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया: फ्रांस
☛ जितने भारतीय कंपनियों को संयुक्त राष्ट्र की पेटेंटशुदा दवाओं के विनिर्माण का लाइसेंस मिला: छह
☛ गोवा क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष जिन्होंने 8 जून 2016 को इस्तीफा दे दिया: अकबर मुल्ला
☛ ब्रिटेन के वह पूर्व प्रधानमंत्री जिन्होंने वर्ष 2003 के इराक़ युद्ध में मारे गए लोगों के परिवार से माफी मांगी: टोनी ब्लेयर
☛ ब्रिक्स संगठन के सदस्य देश हैं: ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका
☛ जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में मतदान के बाद ब्रिटेन अपना पहला व्यापार मिशन जिस देश से शुरू कर रहा है: भारत
☛ किस प्रदेश में 8 जुलाई 2016 को मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल का विस्तार कर 11 नए मंत्रियों का शामिल किया: महाराष्ट्र
☛ भारत ने कपास प्रौद्योगिकी सहायता कार्यक्रम के तहत पहला परिधान प्रशिक्षण केंद्र जिस देश में खोला: नाइजीरिया
☛ केंद्र सरकार ने जिनकी अध्यक्षता में वित्त वर्ष की व्यावहारिकता परखने के लिए एक समिति का गठन किया: शंकर आचार्य
☛ केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत एवं मॉरिशस के मध्य हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का उद्देश्य: ग्रामीण विकास एवं गरीबी उन्मूलन
☛ टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा रियल टाइम मोबाइल इन्टरनेट स्पीड मापने हेतु लॉन्च किया गया एप्प:मायस्पीड
☛ ऑनलाइन हेल्थकेयर स्टार्ट-अप वन एमजी टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कम्पनी में सुधार हेतु अधिग्रहण किया गया लैब एग्रीगेटर का नाम: मेड
☛ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 5 जुलाई 2016 जिसे ब्याज छूट योजना की मंजूरी दी: किसानों को
☛ वह व्यक्ति जिसने अर्जेंटीना फुटबाल संघ के कोच पद से इस्तीफा दे दिया: गेरार्डो मार्टिनो
☛ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक सिंघल को जिस राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया गया: उत्तर प्रदेश
☛ रेत के जितने रथ बनाकर सुदर्शन पटनायक ने विश्व रिकॉर्ड बनाया: 100
☛ प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी जिन्हें कर चोरी के मामले में स्पेन की एक अदालत द्वारा 21 महीने जेल की सज़ा सुनाई गयी: लियोनल मेसी
☛ जिस प्राइवेट बैंक ने इंडिया की पहली एसएमई बैंक का शुभारम्भ किया: एचडीएफसी
☛ व्यापार, वाणिज्य और ट्रांजिट पर भारत का जिस देश के साथ समझौते का नवीकरण किया गया: भूटान
☛ विश्व आर्थिक मंच द्वारा 6 जुलाई 2016 को जारी किये गए एन आर आई इंडेक्स में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ: 91
☛ सुप्रीम कोर्ट के ग्रीन पैनल ने डीज़ल वाहनों पर जितने प्रतिशत का उपकर लगाने की सिफारिश की: 22 प्रतिशत
☛ फिल्म ‘टेस्ट ऑफ़ चेरी’ के निर्देशक जिनका हाल में में निधन हो गया: अब्बास कियारोस्तामी
☛ वह हवाई अड्डा जहां विश्व का सबसे बड़ा चरखा स्थापित किया गया: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
☛ इन्हें इसरो के इनरशियल सिस्टम यूनिट (आईआईएसयू) का निदेशक नियुक्त किया गया: माधव ढेकाने
☛ भारतीय पैरा-तैराक जिसने अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर एवं विकलांग खेलों में आठ पदक जीते: निरंजन मुकुन्दन
☛ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जुलाई 2016 में जिस राज्य में बंदरगाह की स्थापना को मंजूरी दी: तमिलनाडु
☛ केंद्रीय कृषि मंत्री ने जिस ज्ञान पोर्टल को लॉन्च किया: के.वी.के ज्ञान पोर्टल
☛ सिंगापुर ने भारत के साथ जुलाई 2016 में जितने विलय एवं अधिग्रहण सौदे किये: 17
☛ फिल्म ‘टेस्ट ऑफ़ चेरी’ के निर्देशक का नाम, जिनका हाल में में निधन हो गया: अब्बास कियारोस्तामी
☛ अरहर और अन्य दालों के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु मंत्रिमंडल ने दालों के आयात हेतु जिस देश के साथ दीर्घावधि समझौते को मंजूरी दी: मोजाम्बिक
☛ राष्ट्री य पोस्टघर मेकिंग प्रतियोगिता का वर्ष 2016 का पर्यावरणवादी पुरस्कायर 2016 किस युवा कलाकार को दिया गया:दिव्या गंभीर
☛ आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने जुलाई 2016 में जिस कंपनी का अधिग्रहण किया: फॉरएवर 21
☛ भारत के पहले वाणिज्यिक न्यायालय एवं विवाद निपटान केंद्र का जिस राज्य में शुभारम्भ किया गया: छत्तीसगढ़
☛ केन्द्रीय स्टील एवं खनिज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 4 जुलाई 2016 को निम्नलिखित में से जिस सम्बन्ध में राष्ट्रीय नीति का अनावरण किया: राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण नीति
☛ जिस भारतीय महिला खिलाड़ी ने 56वीं नेशनल स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया:अन्नू रानी
☛ आस्ट्रेलिया के किस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ने भारतीय राजनयिक अमित दास गुप्ता को भारत में निदेशक नियुक्त किया:न्यू साउथ वेल्स (यूएनएसडब्ल्यू), आस्ट्रेलिया
☛ दिल्ली के मुख्य्मंत्री केजरीवाल के प्रमुख सचिव पद पर नियुक्त वह व्यक्ति जिसको सीबीआई ने भ्रष्टा चार के आरोप में गिरफ्तार किया: राजेन्द्र कुमार
☛ पहली बार भारत के जिस बंदरगाह पर प्रत्येक कंटेनर की टैगिंग के लिए रेडियो टैगिंग का उपयोग किया गया: जवाहरलाल नेहरु बंदरगाह
☛ मानवरहित अंतरिक्षयान स्पेसक्राफ्ट जूनो पांच साल का सफर पूरा कर जूपिटर के ऑर्बिट में पहुंचा. इस स्पेसक्राफ्ट को जितने वर्ष पूर्व प्रक्षेपित किया गया: पांच वर्ष पूर्व
☛ केंद्र सरकार ने हाल ही (जुलाई 2016) में जिस सिख गुरु का जन्मदिन पुरे देश में मनाने की घोषणा की: गुरु गोविंद सिंह
☛ टीमलीज कंपनी ने जुलाई 2016 में एएसएपी इन्फो सिस्टम्स के अधिग्रहण की घोषणा की. टीमलीज जिस क्षेत्र/प्रकार की कंपनी है:कर्मचारियों की नियुक्ति से जुड़ी कंपनी
☛ वह खिलाड़ी जिसने ऑस्ट्रिया फार्मूला वन ऑस्ट्रिया ग्रां प्री रेस जीती: लुईस हैमिलटन
☛ वह भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी जो यूरोपा लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने: गुरप्रीत सिंह संधू
☛ वर्ष 1986 में नोबल शांति पुरस्कार द्वारा सम्मानित एवं अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण यहूदी का दर्जा प्राप्त व्यक्ति जिनका 2 जुलाई 2016 को निधन हो गया: एली वीज़ल
☛ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एडिनबर्ग में हुई वार्षिक बैठक में खेल से सम्बंधित जिस महत्वपूर्ण नियम में बदलाव करने का निर्णय लिया: एलबीडब्ल्यू
☛ जिस राज्य ने 5 बिलियन डॉलर राशि से नई औद्योगिक टाउनशिप विकसित करने का निर्णय लिया: हरियाणा
☛ कर्मचारियों की नियुक्ति से जुड़ी कंपनी टीमलीज़ सर्विसेज ने जिस कम्पनी के अधिग्रहण की घोषणा की: एएसपी इन्फो सिस्टम्स
☛ सेरेना विलियम्स ने जर्मनी की आनिका बैक को हराकर अपने करियर का जो मैच जीता: 300वां
☛ वह भारतीय गायक जो हाल ही में एक महिला पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण चर्चा में रहा: अभिजित भट्टाचार्य
☛ जिस सोशल नेट्वर्किंग साईट ने विश्व के 45 भाषाओं में पोस्ट को पढने की सहूलियत देने की योजना की घोषणा की: फेसबुक
☛ भारत एवं पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (UNMOGIP) के नव नियुक्त अध्यक्ष हैं: पीर गुस्ताफ लोडिन
☛ बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकवादी हमले में मारी गयी भारतीय युवती का नाम: तारिषी जैन
☛ नासा ने जिस मिशन के तहत अंतरिक्ष की गहराइयों में जाकर अध्ययन करने की घोषणा की है: न्यू होराइजन
☛ वह राज्य द्वारा हाल ही में ई-सिगरेट पर पाबन्दी लगा दी गयी:केरल
☛ 15 जुलाई 2016 को हुई कैबिनेट की बैठक में जिस राज्य ने आनंद मंत्रालय के गठन को मंजूरी दी है: मध्य प्रदेश
☛ जिस देश की सरकार ने जुलाई 2016 को देश के 11 राज्यों में जीका स्वास्थ्य आपात स्थिति की घोषणा कर दी है: पेरू
☛ भारत ने कावेरी बेसिन के विकास हेतु एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ जितने मिलियन डॉलर ऋण संधि पर हस्ताक्षर किए: 100 मिलियन डॉलर
☛ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अध्यक्ष के रूप में जुलाई 2016 में जिसे नियुक्त किया गया: राजेश कुमार चतुर्वेदी
☛ भारतीय पटसन निगम लिमटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के रूप में जिसे नियुक्त किया गया: के वी आर मूर्ति
☛ फिडे महिला ग्रां प्री शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जिसने जीता:हरिका द्रोणा वल्ली
☛ वरिष्ठ नेता भारत प्रकाश का 14 जुलाई 2016 को निधन हो गया. वे जिस पार्टी से संबंधित राजनेता थे: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
☛ विश्व युवा कौशल दिवस 15 जुलाई 2016 को विश्वभर में मनाया गया. इसका विषय है: स्किल्स डेवलपमेंट टू इम्प्रूव यूथ एम्प्लॉयमेंट
☛ भारतीय फुटबॉल टीम फीफा की ताजा रैंकिंग में जितने स्थान पर है: 152वें
☛ कालेधन पर अंकुश लगाने हेतु जिस संस्था ने एक दिन में तीन लाख से अधिक की निकासी पर प्रतिबंध की सिफारिश की:एसआईटी
☛ जिस केंद्रीय मंत्रालय ने आईआईटी के विद्यार्थियों को ब्यामज मुक्त ऋण देने के कार्यक्रम की जुलाई 2016 में घोषणा की: मानव संसाधन विकास मंत्रालय
☛ दो दिवसीय एशिया यूरोप बैठक ‘आसेम’ के 11वें शिखर सम्मेदलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्वं जिसने किया: उप-राष्ट्रौपति मोहम्माद हामिद अंसारी
☛ भारत की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इन्फोसिस के मुनाफे में पहली तिमाही के दौरान जितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई: 13 प्रतिशत
☛ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों हेतु जिस व्यक्ति को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया:शीला दीक्षित
☛ इन्हें केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय ख़ुफ़िया ग्रिड (नेटग्रिड) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया: अशोक पटनायक
☛ वह क्षेत्र जहां की भेड़ को राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो द्वारा पंजीकृत नस्ल का दर्जा प्रदान किया गया: केंद्रपाड़ा भेड़
☛ भारतीय वायुसेना द्वारा दक्षिणी सूडान के युद्धरत क्षेत्र में फंसे भारतीयों को सकुशल निकालने हेतु आरंभ किया गया अभियान:ऑपरेशन संकट मोचन
☛ महाराष्ट्र चुनाव आयोग द्वारा जिस पार्टी की महाराष्ट्र में मान्यता रद्द कर दी गयी: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन
☛ जिस बैंक द्वारा जुलाई 2016 में ग्रामा विद्याल माइक्रोफाइनेंस के अधिग्रहण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये गए: आईडीएफसी बैंक
☛ दलहन संकट का दीर्घकालिक समाधान करने के लिए केंद्र सरकार ने जिसकी निगरानी के तहत एक उच्च स्तरीय पैनल का गठन किया: अरविंद सुब्रमण्यन
☛ पूजा ठाकुर ने जिस फोर्स में स्थायी कमीशन न दिए जाने के खिलाफ कोर्ट की शरण ली: भारतीय वायु सेना
☛ आयकर विभाग ने करदाताओं द्वारा ई-आयकर रिटर्न (ई-आईटीआर) दायर करने के लिए जिस वैधता प्रणाली का दायरा बढ़ाया: एटीएम
☛ कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने जिस राज्य में सफेद मक्खी से प्रभावित कपास की फसलों का जायजा लेने के लिए टीम गठित की: पंजाब
☛ जिस भारतीय मूल के प्रोफेसर को यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ टेक्सास कॉलेज ऑफ इनफार्मेशन का डीन नियुक्त किया गया: प्रो. डॉ. किंशुक
☛ केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल योजना के तहत जुलाई 2016 में जितने राशि का आवंटन किया: 1200 करोड़
☛ नौसेना अध्यक्ष एडमिरल सुनील लाम्बा द्वारा विशाखापत्तनम में नौसेना में शामिल किया गया मरीन कमांडो बेस: आईएनएस कर्ण
☛ भारत का वह राज्य जहां ‘खर्ची पूजा’ नामक त्यौहार मनाया जाता है: त्रिपुरा
☛ वह भारतीय उपक्रम जो बांग्लादेश के सबसे बड़े उर्जा संयंत्र, रामपाल उर्जा संयंत्र का निर्माण करेगा: भेल
☛ सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2016 में अरुणाचल प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार को फिर से बहाल करने का आदेश दिया: कांग्रेस
☛ कोंकण रेलवे कारपोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक: संजय गुप्ता
☛ तमिलनाडु के कुडनकुलम में जितने मेगावाट क्षमता की दूसरी परमाणु ऊर्जा रिएक्टर इकाई को जुलाई 2016 में प्रारंभ किया गया:1,000 मेगावाट
☛ भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और उत्पल बोरा ऑयल इंडिया लिमिटेड का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जिसे बनाया गया: डी राजकुमार
☛ जिस संस्था ने साउथ चाइना सी के मुद्दे पर जुलाई 2016 में चीन के ख़िलाफ़ फ़ैसला सुनाया: अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल
☛ जिस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को राहत देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने जुलाई 2016 में पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले को निरस्त कर दिया: नेशनल हेराल्ड केस
☛ वह टेनिस खिलाड़ी जिसने लंदन में आयोजित विम्बल्डन टूर्नामेंट-2016 ख़िताब जीता: एंडी मरे
☛ वर्ष 2016 का यूरो कप जीतने वाली विजेता टीम: पुर्तगाल
☛ वर्ष 2016 की ब्रिटिश फार्मूला वन ग्रां प्री-2016 ख़िताब जीतने वाले खिलाड़ी का नाम: लुईस हैमिलटन
☛ वह खिलाड़ी जिसने वर्ष 2016 का विंबलडन महिला एकल खिताब जीता एवं लगातार 22 ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड भी कायम किया: सेरेना विलियम्स
☛ भारत ने जुलाई 2016 में जिस देश के साथ पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किये: तंजानिया
☛ बांग्लादेश की सरकार ने भारत के विवादास्पद धर्म प्रचारक जाकिर नाईक के जिस टीवी चैनल के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया: पीस टीवी
☛ भारत ने तंजानिया को हाल ही में जितने करोड़ डॉलर का कर्ज देने की घोषणा की: 9.2 करोड़
☛ विश्व बैंक ने बिहार की दो परियोजना के लिए कुल जितने करोड़ डॉलर के कर्ज की घोषणा की: 29 करोड़ डॉलर
☛ मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाईक से जुड़ी रिसर्च संस्था का नाम: इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन
☛ भारत सतत विकास सूचकांक में जिस स्थान पर है- 110वें
☛ केंद्र सरकार ने गंगा नदी की सफाई हेतु गंगा अधिनियम प्रारूप तैयार करने हेतु समिति का गठन किया इसके अध्यक्ष हैं: पूर्व न्यायाधीश गिरधर मालवीय
☛ प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लासदेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने जिस एकीकृत चैक पोस्टे का उद्घाटन किया: पेटरापोल
☛ जिस सोशल नेटवर्क साईट ने सौर ड्रोन का पहला परीक्षण:फेसबुक
☛ जिस संस्था ने 2 रुपये से भी कम कीमत में रेल यात्रियों को 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस देने की तैयारी की: रेल मंत्रालय
☛ विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) द्वारा पृथ्वी के तापमान में दर्ज की गयी वृद्धि: 1.3 डिग्री सेल्सियस
☛ भारत सरकार द्वारा बंदरगाह आधारित आर्थिक विकास के व्यापक उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आरंभ किये गये कार्यक्रम के तहत गठित कम्पनी: सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी
☛ वैज्ञानिकों ने पहली बार इतने वर्ष पुराने जौ के दानों से जीन्स अनुक्रमण में सफलता प्राप्त की: 6,000 वर्ष
☛ एनएचएआई ने राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग के जिस खंड को बनाने हेतु अनुबंध किया: सालासर: नागौर
☛ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिसे नियुक्त किया गया: अजय भूषण पांडेय
☛ जिस देश ने जुलाई 2016 में मनुष्यों पर जीका वैक्सीन का प्रयोग करने का निर्णय लिया: कनाडा
☛ केंद्र सरकार ने स्वदेश दर्शन योजना हेतु तीन राज्यों में जितनी राशि की परियोजना को मंजूरी दी: 275 करोड़
☛ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिस राज्य में 1980 मेगावाट क्षमता वाली कोयला आधारित घाटमपुर ताप बिजली परियोजना (जीटीपीसी) की स्थाlपना को मंजूरी दी: उत्तर प्रदेश
☛ मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुड़गांव के मानेसर के कासन गांव में जिस परियोजना का उद्घाटन किया: पेयजल
☛ केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस कंपनी की ईकाई होलकिम (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के 24 प्रतिशत शेयरों के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दी: अंबुजा सीमेंट लिमिटेड
☛ इस स्थान पर नए ड्राई डॉक के निर्माण हेतु आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने मंजूरी प्रदान की: कोचीन
☛ उत्तर प्रदेश का वह स्थान जहां केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एम्स की स्थापना के लिए मंजूरी प्रदान की: गोरखपुर
☛ वह राज्य सरकार जिसने स्टार्ट अप के लिए 250 करोड़ का कोष तैयार करने की घोषणा की: झारखंड
☛ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किन्नरों को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक रूप से सशक्त बनाने हेतु जो कदम उठाया: किन्नरों के अधिकार अधिनियम, 2016 को मंजूरी दी
☛ बाबरी मस्जिद मामले के सबसे पुराने वादी जिनका 19 जुलाई 2016 को निधन हो गया: हाशिम अंसारी
☛ वह देश जो चौथे वार्षिक ग्लोबल सेवा निवृत्ति सुचकांक में अंतिम स्थान पर है: भारत
☛ ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ 1897 के ‘पायका विद्रोह’ के दो सौ साल पुरे होने पर जिस राज्य ने जश्न मनाने का फैसला किया:ओडिशा
☛ भारतीय मूल के सिंगापुर के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष जिन्हें प्रवासी भारतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया: एस आर नाथन
☛ वह खिलाड़ी जिन्होंने एमआरएफ मोग्रिप एफएमएससीआई नेशनल रैली चैंपियनशिप जीती: अब्दुल वाहिद तनवीर
☛ वह कारागार जिसके कैदियों के लिए जेलकर्मियों ने संगीत प्रशिक्षण आरंभ किया: शिमला
☛ वह राजनीतिक दल जिसने पूर्व ओलंपियन परगट सिंह को पार्टी से निलंबित किया: अकाली दल
☛ देशद्रोह के मामले में कोर्ट ने जिस देश के पूर्व राष्ट्रपति की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया: पाकिस्तान
☛ जिस भारतीय कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका की डिस्केरिया ट्रेडिंग कंपनी का अधिग्रहण किया: डाबर
☛ एशिया का गूगल कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड 2016 को जिसने जीता: अद्वय रमेश
☛ आयकर विभाग ने विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए जिसके साथ 19 जुलाई 2016 को अनुबंध पर हस्ताक्षर किए: एल एंड टी इंफोटेक लिमिटेड
☛ जिसे लक्ष्मीपत सिंघानिया आईआईएम लखनऊ राष्ट्रीय लीडरशिप पुरस्कार से सम्मानित किया गया: आनंद कुमार
☛ बालश्रम निषेध और विनियमन संशोधन विधेयक 2012 में सभी व्यवसायों या उद्योगों में जितने वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम करवाने पर पाबंदी है: चौदह वर्ष
☛ जिन राज्यों को देश के पहले एकीकृत आपराधिक न्याय प्रणाली योजना के लिए चुना गया: आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना
☛ नीदरलैंड ने भारत के जिस राज्य के साथ किसानों को प्रशिक्षित करने एवं उनका कौशल विकास करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये: उत्तर प्रदेश
☛ इंग्लैंड की सेमीकंडक्टर फर्म जिसका जापान के सॉफ्टबैंक द्वारा अधिग्रहण करने हेतु समझौता किया गया: एआरएम होल्डिंग्स
☛ वह अंतरराष्ट्रीय एजेंसी जिसके द्वारा अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए एक अनाम कार्गो भेजा गया: स्पेस एक्स
☛ देश की पहली भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली का गुड़गांव में शुभारम्भ किया गया. इसे जिस संस्थान ने विकसित किया:हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा)
☛ किस एजेंसी ने सभी रूसी खिलाडि़यों और अधिकारियों को रियो ओलिम्पिक और अंतरराष्ट्रीय खेलों से प्रतिबंधित करने की मांग की: विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी
☛ जिस पड़ोसी देश ने भारत के साथ प्रत्यर्पण को आसान बनाने हेतु नियमों में संशोंधन को मंजूरी दी: बांग्लादेश सरकार
☛ रेलवे ने कोहरे से निपटने हेतु जिस यन्त्र को विकसित किया है:त्रिनेत्र
☛ उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई में प्रशासनिक सुधारों हेतु जिस समिति की अधिकांश सिफारिशें मंजूर कर ली: लोढ़ा समिति
☛ मुबारक बेगम का 18 जुलाई 2016 को मुंबई में निधन हो गया. वे जिसके लिए चर्चित थी: गायिकी
☛ हाल ही में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया: गुरु प्रसाद मोहपात्रा
☛ वह संस्था ने हाल ही में (जुलाई 2016) भारत की वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया: मोर्गन स्टेनली
☛ चंडीगढ़ का वह स्थान जिसे विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया: कैपिटोल कॉम्प्लेक्स
☛ भारतीय मुक्केबाज जिन्होंने डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट ख़िताब जीता: विजेंदर सिंह
☛ भारत की पहली बहु-नगरीय मैराथॉन दौड़ का शुभारम्भ जिस शहर से किया गया: दिल्ली
☛ खरीदारी को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने हेतु जिस केंद्रीय मंत्रालय ने केन्द्र सरकार के मंत्रालयों में वस्तुओं और सेवाओं की खरीद हेतु वेबसाइट की शुरूआत की: वाणिज्य मंत्रालय
☛ दक्षिण अफ्रीका के जिस टेलीस्कोप के माध्यम से एक हजार तीन सौ आकाशगंगा खोजने में सफलता मिली है: मीरकैट रेडियो
☛ नेशनल स्वैकश चैम्पियनशिप में जिन दो खिलाडियों ने खिताब जीते: दीपिका पल्लीकल और सौरभ घोषाल
☛ वित्तीय प्रोद्योगिकी और डिजिटल बैंकिंग पर कार्य समूह के अध्यक्ष: सुदर्शन सेन
☛ जिस राज्य के सभी मंदिरों ने 16 जुलाई 2016 को रामायण माह मनाना शुरु किया: केरल
☛ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने जितने साल पुरानी डीजल कारों पर रोक लगाते हुए परिवहन विभाग से तुरंत रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए कहा: 10 साल
☛ जिस देश की महिला टीम ने रिकॉर्ड सातवीं बार चैंपियंस हॉकी ट्रॉफी ख़िताब जीता: अर्जेंटीना
☛ भारत निर्मित लड़ाकू विमान जिसे भारतीय नौसेना में शामिल किया गया: तेजस
☛ वह राज्य जहाँ वर्ष 2015 में सबसे अधिक पर्यटक आये:तमिलनाडु
☛ वह भारतीय फर्राटा धावक जिसने 100 मीटर डैश में 10.60 सेकेंड का समय निकालकर भारत के सबसे तेज़ धावक होने का रिकॉर्ड दर्ज कराया: समीर मोन
☛ पुस्तक फ्यूचर शॉक के लेखक जिनका हाल ही में निधन हो गया: एल्विन टॉफ्लर
☛ रॉड्रिगो दुर्तेते ने जिस देश के राष्ट्रपति पद के रूप में शपथ ली:फिलीपींस
☛ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जून 2016 में जिस अध्यापक शिक्षा पोर्टल का शुभारंभ किया: प्रशिक्षक
☛ जिस बैंक ने देश का पहला एसएमई बैंक लॉन्च किया:एचडीएफसी बैंक
☛ विश्व बैंक भारत में सौर ऊर्जा क्षमता के विस्तार के लिए जितने अरब डॉलर का कर्ज देगा: एक अरब डॉलर
☛ लंदन के नवनियुक्त डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल भारत के जिस शहर से मूल रूप से संबंधित हैं: इंदौर
☛ भारत एवं इज़राइल द्वारा मध्यम दूरी के लिए विकसित वह मिसाइल जिसका जून 2016 में चांदीपुर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया: बराक-8
☛ बलात्कार पीड़िता के साथ सेल्फ़ी खींचने के एक मामले में जिस राज्य महिला आयोग की एक सदस्य को इस्तीफ़ा देना पड़ा:राजस्थान महिला आयोग
☛ जिस वैश्विक बैंक के अनुसार, उसके यहाँ जमा भारतियों की राशि में 30 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई: स्विस बैंक
☛ वह राज्य सरकार जिसने स्थानीय पंडा-पुरोहितों को धार्मिक स्थलों के टूरिज्म एम्बेसडर बनाने की योजना बनाई है: उत्तर-प्रदेश
ಕಾಮೆಂಟ್ಗಳಿಲ್ಲ:
ಕಾಮೆಂಟ್ ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಿ