नवम्बर 2016 महीने के करंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी की संक्षिप्त रूप में लिस्ट:
☛ भारत और किस देश के बीच अक्टूबर 2016 में द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास शुरू किया गया: सिंगापुर
☛ यूरोपीय संघ और जिस देश ने अक्टूबर 2016 में मुक्त व्यापार समझौता पर हस्ताक्षर किए: कनाडा
☛ दिल्ली उच्च न्यायालय ने 31 अक्टूबर 2016 को अपनी स्थापना के इतने वर्ष पूरे कर लिए: 50 वर्ष
☛ नीति आयोग ने देश के पहले कृषि विपणन तथा फार्म फ्रेंडली सुधार सूचकांक अक्टूबर 2016 के दौरान जारी किया. इस सूचकांक में प्रथम स्थान पर यह राज्य है: महाराष्ट्र
☛ अक्टूबर 2016 के दौरान यह राज्य खुले में शौच की प्रवृत्ति से मुक्त होने वाला भारत का दूसरा राज्य बन गया: हिमाचल प्रदेश
☛ येस बैंक के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष पद पर हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया: अशोक चावला
☛ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी की गई अखिल भारतीय राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग्स में जिस राज्य ने प्रथम स्थान हासिल किया: आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना
☛ भारत और नेपाल के मध्य आयोजित दसवें सैन्य अभ्यास का नाम: सूर्यकिरण
☛ वह खिलाड़ी जिन्होंने मैक्सिकन ग्रां प्री ख़िताब जीता: लुईस हैमिल्टन
☛ वह टीम जिसने वर्ष 2016 एशियन चैंपियंस हॉकी ख़िताब जीता: भारत
☛ वह खिलाड़ी जिसे भारत एवं न्यूज़ीलैण्ड के मध्य खेले गये एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैन ऑफ़ द सीरीज़ घोषित किया गया: अमित मिश्रा
☛ वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके अनुसार वर्ष 2020 तक विश्व के दो तिहाई वन्य जीव विलुप्त हो जायेंगे: वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड
☛ बेनामी सौदों पर नकेल कसने के लिए हाल ही में प्राधिकारियों को अधिक अधिकार देने वाला यह कानून जिस सम्बन्धित कानून का संशोधन है: बेनामी लेन-देन (प्रतिबन्ध) कानून, 1988
☛ वह राज्य जो खुले में शौच की प्रवृत्ति से मुक्त होने वाला देश का तीसरा राज्य नवम्वर 2016 को बन गया: केरल
☛ केरल ने 1 नवम्बर 2016 को अपनी स्थापना के जितने वर्ष पूरे कर लिए: 60 वर्ष
☛ राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री ने जिस योजना का शुभारंभ किया: एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना
☛ सरकारी बैंकों को एक करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामलों की सूचना जिस आयोग को देनी अनिवार्य होगी: केंद्रीय सतर्कता आयोग
☛ जिस एडिटर इन चीफ ने नवम्बर 2016 में टाइम्स ग्रुप से इस्तीफा दिया: अर्णब गोस्वामी
☛ वह संस्था जिसने शोध जारी किया है जिसमें बताया है कि लगभग 30 करोड़ बच्चे बाहरी वातावरण की इतनी ज्यादा विषली हवा के संपर्क में आते हैं: यूनिसेफ
☛ विश्व बैंक द्वारा भारत में राज्यवार कारोबार सुगमता रैंकिंग में इस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ: आंध्र प्रदेश
☛ 1 नवंबर को मनाये गये हरियाणा दिवस के अवसर पर एक राज्य के रूप में हरियाणा ने इतने वर्ष पूरे किये: 50
☛ इन्होने हाल ही में केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के निदेशक का पदभार ग्रहण किया: सुशील चंद्रा
☛ वर्ष 2016 को मनाये गये सतर्कता जागरुकता सप्ताह का विषय था: भ्रष्टाचार को समाप्त करने में जनता की भागीदारी
☛ जर्मनी के सबसे अधिक (71) गोल करने वाले खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया: मिरोस्लाव क्लोस
☛ चीन का पहला स्टेल्थ लड़ाकू विमान जिसे चीन ने एक एयर-शो में प्रदर्शित किया: जे-20
☛ विश्व बैंक की मुख्य अधिकारी नियुक्त की गयी क्रिस्तालिना ज्योर्जिवा इस देश की नागरिक हैं: बुल्गारिया
☛ भारत को इस देश ने परमाणु रिएक्टर अनुसंधान परियोजना के लिए आमंत्रित किया: रूस
☛ इन्हें हाल ही में स्वच्छ रेल मिशन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया: डॉ. बिन्देश्वर पाठक
☛ वह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जिन्होंने बहरीन अंतरराष्ट्रीय ख़िताब जीता: प्रतुल जोशी
☛ वह पत्रकार जिन्हें रामनाथ गोयनका पत्रकारिता पुरस्कारों में खेल पत्रकारिता में प्रिंट मीडिया के पुरस्कार हेतु चयनित किया गया:देवेन्द्र पाण्डेय
☛ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में सौर सुजला योजना का शुभारंभ जिस राज्य में किया: छत्तीसगढ़
☛ जल, कृषि,जलवायु परिवर्तन तथा खाद्य सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का वर्ष 2016 का संस्करण 2 नवम्बर 2016 से भारत के जिस शहर में शुरू हुआ: हैदराबाद
☛ जिस वरिष्ठ अधिकारी ने राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी तथा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया: एस. रामदोराई
☛ जिसने ट्विटर इंडिया के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया: ऋषि जेटली
☛ भारत और जिस देश के बीच संशोधित द्विपक्षीय कर संधि लागू की गई: जापान
☛ एयरटेल ने जिस कम्पनी के साथ वीओएलटीई (VoLTE) सेवा आरम्भ करने हेतु 402 करोड़ रुपये के समझौते किए: नोकिया
☛ भारतीय मूल के जिस सिख को कनाडा की संसद में सदस्य नामित किया गया है: सरबजीत सिंह मारवाह
☛ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में आपदा जोखिम हेतु एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. सम्मलेन में जितने देशों ने भाग लेने हेतु स्वीकृति दे दी: 41
☛ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 2 नवम्बर 2016 को तीन दिवसीय यात्रा पर जिस देश के लिए रवाना हुए: नेपाल
☛ इस संस्था ने हाल ही में ब्रेक्सिट पर रोक लगा दी: ब्रिटिश हाई कोर्ट
☛ फ्रीडम हाउस द्वारा जारी प्रेस की स्वतंत्रता रिपोर्ट में विश्व के इतने प्रतिशत लोगों के पास स्वतंत्र प्रेस की सुविधा की जानकारी दी गयी: 13 प्रतिशत
☛ भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बैंकों को इतने रुपये के नोटों को अधिक से अधिक एटीएम में प्रयोग करने के लिए निर्देश जारी किया गया: 100 रुपये के नोट
☛ वह संस्था जिसने स्वतंत्रता सेनानी बताने वाले फर्जी लोगों को मानवीय आधार पर पेंशन दिए जाने की घोषणा की: सुप्रीम कोर्ट
☛ संजीव अरोड़ा को जिस देश में भारत के राजदूत नियुक्त किया गया: लेबनान
☛ वह बैंक जिसने होम लोन के लिए ओवरड्राफ्ट सुविधा की शुरूआत की: आईसीआईसीआई बैंक
☛ जीएसटी की न्यूनतम तथा अधिकतम प्रस्तावित दर यह है:न्यूनतम 5% तथा अधिकतम 28%
☛ वह देश जिसने आठ वैज्ञानिकों को "पानी के लिए प्रिंस सुल्तान बिन अब्दुलअजीज अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार" से सम्मानित किया: सउदी अरब
☛ एमएनआरई ने आईएसटीएस योजना से जुड़ी जितने मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाएं लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए:1000 मेगावाट
☛ नई दिल्ली में आपदा जोखिम कम करने हेतु एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन जिसने किया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
☛ जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री मंगत राम शर्मा का 4 नवम्बर 2016 को जम्मू में निधन हो गया. वे जिस सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे: मुफ्ती मोहम्मद सईद
☛ राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को जिस देश के विश्वविद्यालय ने डी लिट की मानद उपाधि प्रदान की: नेपाल
☛ जलवायु परिवर्तन के वैश्विक संकट से निपटने हेतु वर्ष 2015 में हुए पेरिस जलवायु समझौता जब लागू करने की घोषणा की गई:04 नवंबर 2016
☛ भारतीय मूल की जिस महिला को ऑस्ट्रेलिया की बिजनेस वुमन ऑफ द इयर घोषित किया गया: उप्पमा विर्दी
☛ पेरिस अंतरराष्ट्रीय जलवायु समझौते के अनुसार पृथ्वी के बढ़ते तापमान को इतना डिग्री से कम रखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है: 2 डिग्री
☛ वह खिलाड़ी जिसने सबसे कम उम्र में पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप जीता: करणदीप कोचर
☛ भारतीय अभिनेता जिन्हें स्विटजरलैंड पर्यटन के 2017 के अभियान "नेचर वांट्स यू बैक" को बढ़ावा देने के लिए पहला भारतीय दूत बनाया गया: रणवीर सिंह
☛ इन्होने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया: परमिंदर सिंह
☛ आईएसआईएस के खिलाफ इराक के किस स्थान पर आतंकियों के खिलाफ इराकी सेना की निर्णायक जंग जारी है: मोसुल
☛ एशिया की पहली कृत्रिम जंगल सफारी इस स्थान पर है:छत्तीसगढ़
☛ अवेयर एंड केयर स्वास्थ्य कार्य्रकम इस राज्य में आरंभ किया गया: पंजाब
☛ इन्हें हाल ही में दक्षिण कोरिया का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया:किम ब्योंग जून
☛ नासा ने इसका निर्माण पूरा किया: जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप
☛ केंद्र सरकार द्वारा पंजीकरण की औपचारिकताएं पूरी न कर पाने के कारण कितने एनजीओ का पंजीकरण रद्द कर दिया: 11319
☛ गंभीर वायु प्रदूषण से प्रभावित भारत का राज्य: दिल्ली
☛ जापान ने जिस देश के साथ परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए:भारत
☛ जिस देश ने हल ही में पेरिस जलवायु समझौते का अनुमोदन किया: पाकिस्तान
☛ यूपी मंत्रिमंडल ने जिस आयुर्वेदिक कम्पनी को 2,000 करोड़ रुपये के निवेश हेतु स्वीकृति प्रदान की: पतंजलि
☛ केंद्र सरकार ने उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश पद हेतु कॉलेजियम द्वारा अनुशंसित 77 में से जितने नाम मंजूर किए: 34
☛ भारत के जिस महान बल्लबाज को आगामी वर्ष होने वाले दूसरे दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया: राहुल द्रविड़
☛ जिस व्यक्ति ने ट्विटर के मुख्य परिचालन अधिकारी पद से इस्तीफा दिया: एडम बैन
☛ वह दो नदियां जिनपर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गये निर्णय से पंजाब कांग्रेस से कप्तान अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दिया: सतलुज-यमुना
☛ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस यूनिट को अंबाला स्थित एयर फोर्स स्टेशन में सम्मानित किया: 501 सिग्नल यूनिट
☛ चीन द्वारा तिब्बत के साथ सड़क मार्ग स्थापित करने के लिए समुद्र तल से इतनी ऊंचाई पर सुरंग का निर्माण किया गया: 6168 मीटर
☛ केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं में बढ़ोतरी हेतु आरम्भ की गयी पत्रिका: स्वस्थ भारत-एक पहल
☛ वह टीम जिसने इंडियन ऑयल सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट ख़िताब जीता: पश्चिमी रेलवे
☛ जिस बैंक ने भारतीय थल सेना के साथ रक्षा वेतन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए: कॉर्पोरेशन बैंक
☛ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नवम्बर 2016 में जिस प्रोग्राम की शुरुआत की: स्मार्ट इंडिया हैकाथन 2017
☛ ब्रिक्स संचार मंत्रियों की दो दिवसीय मीटिंग हाल ही में निम्न में से जिस शहर में आयोजित की गई: बेंगलुरु
☛ भारतीय नौसेना का सेलिंग वेसल महादेई नवम्बर 2016 में गोवा से जिस शहर के लिए रवाना हुई: केपटाउन
☛ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग जिस वर्ष में आइसीएन की मेजबानी के लिए चयनित हुआ है: 2018
☛ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवम्बर 2016 को जिस देश के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर गए हैं: जापान
☛ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का नया अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया गया: इशात हुसैन
☛ साइरस मिस्त्री के समर्थन में टाटा केमिकल्स के जिस डायरेक्टर ने इस्तीफा दिया: भास्कर भट्ट
☛ केंद्र सरकार द्वारा की गयी घोषणा में 500 और 1000 के नोटों की कितनी राशि जमा कराये जाने पर टैक्स लगाया जायेगा: 2.5 लाख रुपये
☛ तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल अग्रिटेक सम्मेलन (ग्राम) का आयोजन स्थल: राजस्थान
☛ भारत की पहली एलएनजी संचालित बस इस राज्य में आरंभ की गयी: केरल
☛ कैबिनेट ने ओडिशा के इस स्थान पर भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान को मंजूरी दी: ब्रह्मपुर
☛ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जिसे उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया: नारायण दत्त तिवारी
☛ केंद्र सरकार की तरफ से नवम्बर 2016 में हिमाचल प्रदेश को जिस टीके के लिए अनुमति मिली: निमोनिया टीका
☛ जिस राज्य सरकार ने मोपा हवाई अड्डे को विकसित करने हेतु जीएमआर के साथ समझौता किया: गोवा सरकार
☛ अमेरिकी प्रतिनिधिसभा में चुनी जाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी महिला यह बनीं: प्रमिला जयपाल
☛ भारत और जिस देश ने मरीन-अर्थ साइंस एन्ड टेक्नोलॉजी हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए: जापान
☛ वह न्यायलय जिसने सभी पहाड़ी स्टेशन और ग्लेशियरों को पर्यावरण संवेदनशील (इको सेंसिटिव) घोषित करने के आदेश दिए हैं: उत्तराखंड उच्च न्यायालय
☛ वैज्ञानिकों ने सिंथेटिक नैनो रोबोट विकसित किया है, यह रोबोट जिस देश की यूनिवर्सिटी में विकसित किया गया: हांगकांग यूनिवर्सिटी
☛ भारत की कम्पनी जिसके द्वारा रूस की जेएससी वेंकोर्नेफ्ट में 11 प्रतिशत अधिग्रहण को मंजूरी दी गयी: ओएनजीसी
☛ केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद किये जाने के बाद इतने रुपये का नया नोट जारी किये जाने की घोषणा की गयी:2000
☛ भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले 2000 रुपये के नए नोट के पृष्ठ भाग पर यह चित्र मुद्रित होगा: मंगलयान
☛ तम्बाकू नियंत्रण हेतु फ्रेमवर्क कन्वेंशन की कांफ्रेस ऑफ़ द पार्टीज़ का आयोजन इस स्थान पर किया गया: नोएडा
☛ डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में प्राप्त हुए मत:279
☛ जिस राज्य के उप मुख्यमंत्री ने नवम्बर 2016 में 100 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया: पंजाब
☛ रक्षा मंक्षालय ने सैन्य तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए जितने हजार करोड़ के रक्षा सौदे को मंजूरी दी: 82 हजार करोड़
☛ केंद्र सरकार और एडीबी ने जिस राज्य की विद्युत वितरण प्रणाली में सुधार हेतु 4.8 करोड़ डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए:असम
☛ उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएड़ा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण सम्मेलन में जितने देशों के प्रतिनिधियो ने भाग लिया: 180
☛ रेल यात्रियों की सुविधा हेतु तत्काल टिकट ऑनलाइन बुक कराने हेतु आईआरसीटीसी (IRCTC) ने जिस कंपनी के साथ समझौता किया: मोबिक्विक
☛ हेरिटेज के ग्रॉसरी रिटेल बिजनस को जिस औद्योगिक समूह ने खरीदने की घोषणा की: फ्यूचर ग्रुप
☛ वह पहली भारतीय-अमेरिकी महिला जिसने अमेरिका के आम चुनाव में यूएस सीनेट का चुनाव जीता: कमला हैरिस
☛ वह राज्य सरकार जिसने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया के साथ राज्य में चार और केंद्र स्थापित करने हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए: ओड़िशा सरकार
☛ भारत और जिस देश के बीच मछुआरों के संकट से निपटने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए: श्रीलंका
☛ बैंक ऑफ बड़ौदा कैपिटल मार्केट्स के प्रबंध निदेशक तथा सीईओ जिसे नियुक्त किया गया: रत्नेश कुमार
☛ संयुक्त राष्ट्र का 22वाँ जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 7 नवम्बर 2016 को जिस शहर में शुरू हुआ: माराकेश
☛ केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने नवम्बर 2016 में जिस झील के संरक्षण हेतु चार सदस्यीय टीम का गठन किया: लोकतक झील
☛ भारतीय पहलवानों ने राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप में जितने स्वर्ण पदक जीते: 8
☛ खुफिया ब्यूरो एजेंसी (आईबी) के अतिरिक्त निदेशक के पद पर नवम्बर 2016 में जिसे नियुक्त किया गया: एस के सिन्हा
☛ उत्तर-चेक गणराज्य की जिस विम्बल्डन खिलाड़ी ने नवंबर 2016 में 2016 डब्ल्यूटीए इलीट एकल ट्राफी ख़िताब जीता: पेट्रा क्विटोवा
☛ पर्यटन को बढ़ावा देने वाले अतुल्य भारत (इंक्रेडिबल इंडिया) अभियान का शुभंकर जिसे बनाया गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
☛ रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने प्रौद्योगिकी केन्द्र की स्थापना हेतु जिस संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
☛ वह मंत्रालय जिसने 'स्वच्छ उपभोक्ता फोरम' और 'स्वच्छ बाजार' योजना की शुभारंभ की: उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय
☛ केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस देश के साथ साथ व्यापार, वाणिज्य एंव पारगमन के लिए समझौते को मंजूरी प्रदान की: भूटान
☛ वह स्थान जहां भारतीय सेना द्वारा पानी की पाइपलाइन बिछाने हेतु डेमचोक मिशन पूरा किया गया: लद्दाख
☛ भारतीय रिज़र्व बैंक ने इन्हें कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया:एम राजेश्वर राव
☛ वह देश जिसमें विश्व की पहली शून्य कार्बन उत्सर्जन हाइड्रोजन ट्रेन आरंभ की गयी: जर्मनी
☛ भारत के 17000 जजों के कार्यकाल से संबंधी जानकारी यहां सेव रखी जाएगी: नेशनल जुडिश्यल डाटा ग्रिड
☛ इन्हें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान नियुक्त किया गया: किरपाल सिंह बडूंगर
☛ केन्द्र सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू किए गए वह अभियान जिसके तहत देश की 3 करोड़ गर्भवती महिलाओं को तमाम अत्याधुनिक प्रसव-पूर्व सुविधाएं प्रदान किया जायेगा:प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
☛ विश्व बैंक द्वारा नवम्बर 2016 को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार यह राज्य विद्युत के कार्यकुशल प्रयोग के मामले में अग्रणी राज्य बना: आन्ध्र प्रदेश
☛ भारत और जिस देश ने तेल उत्पादन समझौते पर हस्ताक्षर किए: वेनेजुएला
☛ केंद्र सरकार ने आरआईएल और उसके सहयोगियों पर जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया: 10,000 करोड़
☛ पहली अंतर्राष्ट्रीय कृषि जैव विविधता सम्मेलन का उद्घाटन जिसने किया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
☛ निम्न में से किस देश ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय से अपना नाम वापस लिया: रूस
☛ वैज्ञानिकों ने प्रकाश संश्लेषण में सुधार कर फसल की उपज कितनी प्रतिशत बढ़ा दी: 15%
☛ किस शहर की मेट्रो को 130 मिलियन यूरो का AFD क्रेडिट मिला है: नागपुर
☛ ऑक्सफ़ोर्ड शब्दकोष ने निम्न में से किस शब्द को अपना वर्ष 2016 का अंतर्राष्ट्रीय शब्द घोषित किया है: पोस्ट-ट्रुथ
☛ देश के जिस शहर में मेट्रो ट्रेन पहली बार कैशलैस मेट्रो बनी:मुंबई
☛ नई व्यवस्था के तहत केंद्र सरकार ने एटीएम के अलावा जिसको दो हजार रुपए निकालने हेतु अधिकृत किया: कुछ पेट्रोल पंप
☛ उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से निष्कासित जिस नेता को पुन: पार्टी में शामिल कर लिया गया: रामगोपाल यादव
☛ विश्व व्यापार मेला में कैशलेस लेनदेन हेतु जिस संस्था ने पहल की: आईटीपीओ
☛ अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) को कानूनी संस्था के रूप में अस्तित्व में लाने हेतु जितने और देशों के हस्ताक्षर की आवश्यकता है: 15
☛ वह क्रिकेटर जिसने द्वितीय विश्व युद्ध के पहले अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर शुरू किया: लियो हैरिसन
☛ अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम के उस सदस्य का नाम जिसका हाल ही में 102 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया: गार्डनर मुलॉय
☛ हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने हर घर बिजली लगातार योजना का उद्घाटन किया: बिहार
☛ केंद्र सरकार ने जिस विवादित इस्लामी उपदेशक के एनजीओ पर प्रतिबंध लगाया: जाकिर नाइक
☛ हरियाणा के फर्राटा धावक धरमबीर सिंह पर राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने जितने साल का प्रतिबंध लगाया है: आठ साल
☛ वह देश जिसने नियंत्रण रेखा के पास लगातार किए जा रहे संघषर्विराम उल्लंघन पर पाकिस्तान को एक ‘डेमार्श’ जारी किया:भारत
☛ सबसे तेज सुपरकंप्यूटरों की सूची में यह देश लगातार 8वीं बार भी अव्वल रहा: चीन
☛ जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक में भारत जितने स्थान पर रहा: 20वें
☛ भारत और चीन के बीच हैण्ड-इन-हैण्ड के नाम से संचालित संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास का छठवाँ संस्करण नवम्बर 2016 से भारत के जिस स्थान पर शुरू हुआ: पुणे
☛ विमुद्रीकरण के निर्णय पर जिस राज्य ने पहला प्रस्ताव पारित किया: छत्तीसगढ़
☛ चीन के वह प्रशासनिक अधिकारी जो वैश्विक सहयोग एजेंसी इंटरपोल के मुखिया बनने वाले पहले चीनी बन गए हैं: मेंग होंगवेई
☛ दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक ने जिस अमेरिकी ऑडियो कम्पनी का 8 अरब डॉलर में अधिग्रहण करने की घोषणा की: हरमन
☛ वह सरकार जिसने प्राइमरी के छात्रों को हिंदी समेत अन्य भाषा सिखाने के मकसद से एक ऑनलाइन प्रोग्राम लॉन्च करने की घोषणा की है: ऑस्ट्रेलिया सरकार
☛ भारत और जिस देश के बीच जल संसाधन प्रबंधन और कृषि क्षेत्र में सहयोग पर समझौते किए गए: इजरायल
☛ कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने जिस शहर में अपने लाभार्थियों के लिए ‘कहीं भी-कभी भी’ चिकित्सा सुविधा की शुरुआत की है:दिल्ली
☛ जिस गोल्फ खिलाड़ी ने भारत के बाहर पहला एशियाई टूर खिताब जीता: एसएसपी चौरसिया
☛ कैबिनेट ने जिस परियोजना के तहत ट्रंक इन्फ्रास्ट्रक्चर के घटकों के विकास को मंजूरी दी: डीएमआईसी
☛ केन्द्र सरकार ने आधार-धारकों से जुड़ी तमाम जानकारियों तथा समस्याओं के लिए एक नया आधार टोल फ्री नम्बर शुरू कर दिया. यह नया नम्बर यह है: 1947
☛ अंतरराष्ट्रीय सौर गठजोड़ प्रारूप समझौते पर जितने देशों ने हस्ताक्षर किए: 20 से अधिक
☛ 27 फरवरी 2012 के उच्चेतम न्या यलय के निर्णय के अनुपालन में केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया: नदियों को जोड़ने हेतु विशेष समिति का गठन
☛ उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु में सांडों की लड़ाई वाले खेल जल्लीकट्टू और देश में बेलगाड़ी दौड़ों पर पाबंदी सम्बन्धी पुनर्विचार याचिका पर जिस निर्णय को दिया: खारिज कर दिया
☛ राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है: 16 नवम्बर
☛ केंद्र सरकार द्वारा लागू पांच सौ और एक हजार रुपए के नोटों के विमुद्रीकरण के निर्णय को जिस प्रदेश की विधानसभा ने पारित कर दिया: छत्तीसगढ़
☛ विश्व के सबसे नायाब जानवर 'इलि पिका' की खोज लगभग 20 वर्ष बाद की गयी. इसका नया नाम यह है: मैजिक रैबिट
☛ जम्मू-कश्मीर के जिस पूर्व राज्यपाल का हाल ही में निधन हो गया: लेफ्टिनेंट जनरल एस के सिन्हा
☛ जिस उच्चतम संस्था ने पांच सौ और एक हजार रूपये के करेंसी नोट का चलन बंद करने के सरकार की अधिसूचना पर रोक लगाने से इंकार कर दिया: उच्चतम न्यायालय
☛ जिस देश में हाल ही में हुए चुनाव में पहली बार मतदान रसीद पर हिंदी को स्थान दिया गया: अमेरिका
☛ पंतनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइंग ट्रेनिंग हेतु चालित चार्टड प्लेन कंपनी अंबर एविएशन सर्विसेज का दिल्ली की जिस कंपनी ने अधिग्रहण कर लिया: ग्लोबल कॉनेक्ट सर्विसेज
☛ मारूति सुजुकी इंडिया ने जिस स्थान पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने का निर्णय लिया: मेहसाणा, गुजरात
☛ जिस देश की सरकार ने 100 से ज्यादा तुर्की शिक्षकों एवं उनके परिवार वालों को 20 नवंबर तक पाकिस्तान छोड़ देने के आदेश किए है: पाकिस्तान
☛ नवतेज सरना ने हाल ही में जिस देश में भारत के नए राजदूत का पद भार संभाला: अमेरिका
☛ अमरीका ने जिस देश के लिये 95 मिलियन डॉलर की दो वित्तीय परियोजनाओं की घोषणा की: भारत
☛ छः दिवसीय भारत दौरे पर जिस देश के राष्ट्रपति 14 नवम्बर 2016 को मुंबई पहुंचे: इजराइल
☛ फ़ेडरल बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक से जिस देश में अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय विदेशी शाखा खोलने की अनुमति प्राप्त कर ली: दुबई
☛ यस बैंक ने जिसको समूह का अध्यक्ष तथा ग्लोबल इंडियन बैंकिंग का प्रमुख नियुक्त किया: अमरेश आचार्य
☛ 15 नवम्बर 2016 को भारत के जिस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया: झारखंड
☛ भारत सरकार ने बैंकों में लगने वाली भीड़ को काबू करने तथा कैश की समस्या को सुलझाने के लिए जिस तरह के समाधान की पैरवी की : उंगली पर स्याही लगाना
☛ भारत सरकार ने जिस बैंक के साथ गंगा पर भारत का सबसे लम्बा पुल बनाये जाने हेतु 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर का समझौता किया: एशियन डेवलपमेंट बैंक
☛ जिसने लेबनान के 13वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला:मिशेल ओउन
☛ जिस औद्योगिक समूह ने 15 नवंबर 2016 को इंटरनेट आफ थिंग्स (आईओटी) सेवा उद्यम ‘अनलिमिट’ आरम्भ करने का निर्णय लिया: रिलायंस समूह
☛ नोटबंदी के कारण बैंकों में लगी कतारों को कम करने के लिए सरकार ने इस कदम की घोषणा की: उंगली पर स्याही लगाई जाएगी
☛ इतने वर्ष बाद पृथ्वी के नजदीक आने पर एशिया में सुपर मून दिखाई दिया: 68 वर्ष
☛ वह महिला खिलाड़ी जिसने पहला इंडियन ओपन ख़िताब जीतकर इतिहास रचा: अदिति अशोक
☛ वह अभिनेता जिन्हें 200 से अधिक सफल फिल्मों में योगदान देने के कारण मानद ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया:जैकी चैन
☛ भारत-चीन का संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास 15 नवम्बर से 27 नवंबर 2016 तक जिस शहर में आयोजित करने की घोषणा की गई: पुणे
☛ भारत के उस हॉकी प्रशासक का नाम यह है जो नवम्बर 2016 को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष चुने गए: नरिन्दर बत्रा
☛ फार्क विद्रोहियों ने नवम्बर 2016 में जिस देश की सरकार से शांति समझौता किया: कोलंबिया सरकार
☛ देश के पहले बैंकिग रोबोट ने काम करना शुरु किया है. इसका नाम यह है: लक्ष्मी
☛ जिस देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने बतौर वेतन केवल एक डॉलर और आवकाश न लेने की घोषणा की: अमेरिका
☛ भारत में 15 नवंबर 2016 को जिस राज्य का 17वां स्थापना दिवस मनाया गया: झारखंड
☛ जिस ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के 36वें संस्करण का उद्घाटन किया: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी
☛ निम्न में से जिस खिलाड़ी ने 43वीं राष्ट्रीय महिला प्रीमियर शतरंज खिताब जीता: पद्मिनी राउत
☛ भारत और जिस देश ने व्यापार, वाणिज्य और परिवहन को लेकर एक समझौता किया: भूटान
☛ यूपी में देश के सबसे लम्बे एक्सप्रेस वे 'लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे' का उद्घाटन जिसने किया: अखिलेश यादव
☛ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नवम्बर 2016 में जिस नए राज्यव्यापी केन्द्रीयकृत आपातकालीन रिस्पांस सिस्टम का उद्घाटन किया: यूपी-100
☛ भारत ने ओडिशा में परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम जिस मिसाइल का सफल टेस्ट किया: पृथ्वी-II
☛ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने निर्देशित मिसाइल विध्वंसक जिस स्वदेशी पोत का जलावतरण किया: आईएनएस चेन्नई
☛ वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने डिजिटल इंडिया आउटरीच अभियान शुरू किया: अरुणाचल प्रदेश
☛ राष्ट्रीय जांच एजेन्सी ने मुंबई में जिस धर्मगुरू के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज किया: जाकिर नाइक
☛ जिस देश की ओर से भारत में अक्टूबर 2016 में सर्वाधिक पर्यटकों का आगमन हुआ: बांग्लादेश
☛ कानपुर, पुखरायाँ के पास 20 नवम्बर 2016 को किस रेलगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए: इंदौर पटना एक्सप्रेस
☛ विमुद्रीकरण के कारण देश भर में व्याप्त नकदी संकट के चलते भारतीय रिज़र्व बैंक ने नवम्बर 2016 को छोटे ऋणों की अदायगी के लिए समयसीमा को कितने दिन बढ़ाने की घोषणा कर दी: 60 दिन
☛ विश्व का पहला बॉलीवुड थीम पार्क जिस देश में खोला गया:दुबई
☛ सीबीआई ने किसके खिलाफ गैर जमानती वारंट और प्रत्यर्पण अनुरोध हासिल किया: विजय माल्या
☛ केन्द्र ने 500 और एक हजार के नोट बंद करने के हाल के फैसले पर अमल की स्थिति का पता लगाने हेतु समिति का गठन किया है. समिति का सदस्य जिसे नामित किया गया: अपर सचिव, संयुक्त सचिव और निदेशक
☛ उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्याहयमूर्ति आर.एम. लोढ़ा समिति ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सदस्यों व अधिकारियों के मामले में जो आदेश किए: सभी पदाधिकारियों को उनके पदों से हटाने
☛ गोआ के पणजी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव में 47वां अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किसने किया: रमेश सिप्पी
☛ जिस खिलाड़ी ने बैंक बीआरआई जेसीबी इंडोनेशिया ओपन खिताब जीता: गगनजीत भुल्लर
☛ शत्रुघ्न सिंह ने जिस राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ ली: उत्तराखंड
☛ किस राज्य सरकार ने आईडीएफसी बैंक से नकद रहित लेन देन के लिये एक समझौता किया: तेलंगाना
☛ किसे वर्ष 2017 के लिए फिक्की के अध्यक्ष निर्वाचित किया गया: पंकज पटेल
☛ किस देश ने विश्व की सबसे लम्बी सुपर सुरक्षित क्वांटम संचार लाइन की शुभारंभ की: चीन
☛ किस देश के प्रधानमंत्री 14वें प्रवासी भारतीय दिवस पर मुख्य अतिथि थे: पुर्तगाल
☛ किस देश में 13वें विश्व रोबोट ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा: भारत
☛ चीनी प्रोद्यौगिकी कंपनी लेनोवो ने नकदरहित लेनदेन के लिये जिसके साथ साझेदारी की: पेटीएम
☛ भारत, टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार अक्षय मुकुल को उनकी पुस्तक गीता प्रेस एंड द मेकिंग ऑफ हिंदू इंडिया के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया: शक्ति भट्ट पुरस्कार
☛ वह उपक्रम जो भारत में पेमेण्ट्स बैंक का संचालन शुरू करने वाला पहला उपक्रम नवम्बर 2016 को बना: एयरटेल पेमेण्ट्स बैंक लिमिटेड
☛ अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्डट ट्रंप ने जिसे संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित किया: निक्की हेली
☛ भारत की पहली महिला मर्चेन्ट नेवी कैप्टन जिसने नवम्बर 2016 में अंतरराष्ट्रीय समुद्रीय संगठन के द्वारा बहादुरी पुरस्कार प्राप्त करने वाली विश्व की पहली महिला बनी हैं: राधिका मेनन
☛ जिस देश ने वैश्विक नेटवर्क संचालन हासिल करने के लिए सफलतापूर्वक अपना चौथा डेटा उपग्रह प्रक्षेपित किया: चीन
☛ भारतीय रिज़र्व बैंक ने डिज़िटल लेने-देन पर जोर देने के उद्देश्य से प्रीपेड पेमेण्ट्स इंस्ट्रूमेण्ट्स में पैसे रखने की अधिकतम सीमा को नवम्बर 2016 को बढ़ाकर कितना कर दिया: 20,000 रुपए
☛ 24 नवंबर की मध्यरात्रि से अब बैंकों में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बदलने की सुविधा किस स्थान पर उपलब्ध करायी है:आरबीआई
☛ बठिंडा-डबवाली मार्ग पर 177 एकड़ में 925 करोड़ रूपए की लागत से 750 बिस्तर का एम्स चिकित्सालय बनया जाएगा, इसकी आधारशिला जिसने रखी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
☛ भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 47वां संस्करण में पहली बार जिस तकनीक का प्रयोग किया गया: बार्को लेजर प्रोजेक्शन तकनीक
☛ हाल ही में किस आईआईटी संस्थान ने लगातार दूसरी बार भारतीय संस्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय सर्वे में शीर्ष पर रहा: आईआईटी खड़गपुर
☛ क्रेडिट सुइस द्वारा नवम्बर 2016 के दौरान जारी किए गए वैश्विक सम्पत्ति से सम्बन्धित आंकड़ों के अनुसार भारत के सबसे धनी 1% लोगों के पास देश की कुल सम्पत्ति में जीतनी हिस्सेदारी है:58.4%
☛ चीन ने भारत से जिस कृषि उत्पाद के आयात करने की अनुमति नवम्बर 2016 के दौरान प्रदान कर दी ताकि भारतीय उत्पादों को उसके बाजार में उपयुक्त प्रतिनिधित्व मिल सके: चावल
☛ केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से नकदी संकट से जूझ रहे किसानों को कितने करोड़ रुपये वितरित करने की अनुमति दी: 21,000 करोड़ रुपए
☛ रिलायंस कैपिटल ने अपने रेडियो व्यवसाय में 49% हिस्सेदारी तथा अपना सम्पूर्ण टीवी व्यवसाय किस समूह को बेचने से सम्बन्धित समझौता किया है: ज़ी समूह
☛ केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने नए जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी: 62
☛ टाटा स्टील के चेयरमैन पद से साइरस मिस्त्री को हटाकर किसे चेयरमैन बनाया गया है: ओपी भट्ट
ಕಾಮೆಂಟ್ಗಳಿಲ್ಲ:
ಕಾಮೆಂಟ್ ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಿ